दुकान पर अवैध रूप से गांजा बेचने की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस की रेड,3 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तर

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

धरमजयगढ़ 16 अगस्त 2020। कल थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक मनोरमा कुर्रे एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम शाहपुर कालोनी के *सुसेन विश्वास पिता स्व.सुधीर विश्वास उम्र 41 वर्ष* द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी के दुकान व मकान की तलाशी ली गई । उसके दुकान में एक झोला में रखा हुआ *03 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 32,000 हजार रूपये* मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में धारा 20 (B) NDPC Act की कार्यवाही की गई है ।

*थाना कोतरारोड* पेट्रालिंग द्वारा दिनांक 14.08.2020 को हाई स्कूल मैदान ग्राम गोरखा में जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर पकड़े इस दौरान एक फड से जुआडियान 1. अमित लकडा पिता प्रभुदान उम्र 30 वर्ष सा0 ढिमरापुर 2. दीपक चौहान पिता वेदराम उम्र 30 वर्ष सा0 गोरखा, 3. सुरेश गुरूंग पिता हीमबहादुर उम्र 20 वर्ष सा0 गोरखा, 4. खीकलाल सिदार पिता बुधराम सिदार उम्र 21 वर्ष सा0 गोरखा, 5. युगल साहू पिता स्व0 महेश्वर साहू उम्र 23 वर्ष सा0 भगवानपुर, 6. शिव सारथी पिता स्व0 सुंदर सारथी उम्र 25 वर्ष सा0 7. अनिल लकडा पिता रीझनदास उम्र 25 वर्ष सा0 भगवानपुर रायगढ तथा वहीं पास दूसरे जुआ फड से जुआडियान 1. सुधीर ठेठवार पिता विजय ठेठवार उम्र 30 वर्ष सा0 गांजा चौक रायगढ 2. रोशन सारथी पिता नान्हू राम उम्र 19 वर्ष सा0 भगवानपुर 3. अजहर पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 23 वर्ष सा0 बीडपारा 4. गौरव देवांगन पिता हेमंत देवांगन उम्र 25 वर्ष सा0 गददी चौक रायगढ 5. राजेश पटनायक पिता सचिदानंद उम्र 22 वर्ष सा0 इंदिरा नगर रायगढ 6. रामप्रसाद सारथी पिता फागूलाल सारथी उम्र 25 वर्ष सा0 ढिमरापुर चौक रायगढ पकड़ गये । दोनों जुआ फड से *कुल जुमला रकम 13,260/- रूपये*, 52 पत्ती ताश की गड्डी, बोरी पटटी एवं अधजली मोमबत्ती जप्त किया गया है । जुआरियों पर थाना कोतरारोड़ में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close