03 ट्रकों में लोड 62 मेट्रिक टन अवैध कबाड़ की जप्ती, पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जप्त कबाड़ की कीमत लगभग 17 लाख

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़16 अगस्त2020। पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह एवं स्टाफ द्वारा दिनांक 14.08.2020 को एक दफा फिर अवैध कबाड़ के परिवहन पर उमदा कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा को दिनांक 14.08.2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि गेरवानी वीआईपी ढाबा के सामने खड़ी तीन ट्रक में कबाड़ लोड है जिसे ट्रक के ड्रायवर स्थानीय प्लांट में बेचने वाले हैं । सूचना पर टी.आई अमित सिंह, सउनि चंदन नेताम व स्टाफ गेरवानी VIP ढाबा के पास तीनों ट्रकों को पकड़े । वाहन चालकों से कागजात मांगने पर बिल्टी दिखाये जिसके अनुसार जमशेदपुर (झारखंड) के शुभम रोड कैरियर द्वारा एमएसपी स्टील पावर लिमिटेड जामगांव के लिए बिल्टी कटा है, लोड कबाड का कोई कागजात चालकों के पास नहीं था । ट्रक में लोड़ कबाड चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा जप्त किया गया है ।

ट्रक के चालक आरोपी 1- पप्पू कुमार यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 24 वर्ष निवासी भुइयाडीह थाना सकाची जिला टाटानगर झारखंड के ट्रक वाहन JH – 05 AW/7362 में *21.150 मैट्रिक टन*

आरोपी 2- सोमनाथ सिंह पिता स्वर्गीय पंचम सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी न्यू रानी कुदर थाना कदमा जिला शिवभूमि झारखंड के ट्रक वाहन NL-01 K/5807 में *19.230 मैट्रिक टन*

आरोपी 3- मुंशी साव पिता स्वर्गीय टेको साव उम्र 46 वर्ष निवासी होम पाइप पूर्वी शिवभूमि (झारखंड) के ट्रक OR-09 Q/1690 में *21.180 मैट्रिक टन* अवैध कबाड जप्त किया गया है । इस प्रकार तीनों ट्रकों से *मेट्रिक 61.56 टन कबाड़ कीमती ₹16,70,738* का जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close