रायगढ़ 15 अगस्त 2020।थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत भगवानपुर स्थित गणपति फायनेंस एवं ऑटो डील के प्रोपराईटर दीपक कुमार डोरा को रोटरी-ग्रेटर क्लब का नया अध्यक्ष चुने जाने पर दिनांक 08/08/2020 को दीपक कुमार डोरा द्वारा बिना जिला प्रशासन से अनुमति लिये अपने आटो डील आफिस में लोगों की भीड़ कर पार्टी मनाया जा रहा था ।
जिस संबंध में क्षेत्र के पटवारी एवं कोटवार द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन दिया गया । आवेदन पत्र पर से दीपक कुमार डोरा के विरूद्ध अप.क्र. 155/2020 धारा 188, 269, 270 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।