रायगढ 15 अगस्त 2020। कल दिनांक 14.08.2020 को बरमकेला पुलिस द्वारा ओडिसा की ओर से मोटर सायकल पर गांजा लेकर आ रहे दो युवको को बस स्टैंड अटल चैंक के पास पकड़ा गया है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक चमन सिन्हा को मुखबिर से सूचना मिला कि ओडिसा की ओर से युवक डिस्कवर मोटर सायकल पर गांजा लेकर रायगढ़ की ओर निकले हैं । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीमों को नाकेबंदी पर लगाया गया । दोपहर करीब 13.30 बजे अटल चौंक पर थाना प्रभारी चमन सिन्हा व हमराह स्टॉफ सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल, प्रधान आरक्षक लखपति प्रधान, आरक्षक मिनकेतन पटेल, सुरेश टोप्पो, विजय यादव की टीम ने दोनों युवको को मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक CG13U4168 पर गांजा की तस्करी करते हुए पकड़े ।
आरोपी *मोहित सारथी पिता नोहर सिंह सारथी उम्र 43 वर्ष निवासी विश्वासपुर थाना सरिया हा0मु0 बिरजूपाली थाना आमाभौना जिला बरगढ उडीसा तथा मोटर सायकल चालक रंजीत सारथी पिता बच्चू सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी सारथीपारा चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर चांपा* के पास 04 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रूपए का मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 20 (B) NDPS Act. की कार्यवाही की गई है ।