रायगढ़ 15 अगस्त 2020। थाना पूंजीपथरा के मर्ग क्र. 29/20 धारा 174 जा. फौ. के मृतक सुनिल कुमार सिंह पिता बी. नारायण सिंह उम्र 50 वर्ष साकिन सीतापुर खैरपुर थाना कोतरारोड की जांच में गवाहों के एवं उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रायगढ़ से दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्राप्त किया गया ।
जांच पर पाया गया कि, कारखाने के कब्जेदार दिनेश कुमार सरावगी, कारखाना प्रबंधन दीपक कुमार गुप्ता के द्वारा मशीनरी चीज कारखाना प्रबंधन में उपेक्षा एवं क्रेन आपरेटर श्यामचरण उपाध्याय के उपेक्षा पूर्ण तरीके से कार्य करने से दिनांक 28.07.20 को मेसर्स गायत्री कन्ट्रक्शन फेब्रिकेशन प्लांट-1 वे-2 में लगभग 9 मीटर लंबा एवं 2.5 टन वजनी आई सेक्सन बीम को एक फेब्रिकेशन बेड से दूसरे फेब्रिकेशन बेड में क्रेन आपरेटर श्यामचरण उपाध्याय के द्वारा शिफ्ट करने के दौरान उसमें दबने से *सुनील कुमार सिंह* की मृत्यु हो गई । उपरोक्त कृत्य पर दिनेश कुमार सरावगी, दीपक कुमार गुप्ता एवं श्यामचरण उपाध्याय के विरूद्ध अप.क्र. 167/2020 धारा 287, 304(A) IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।