बिलासपुर 15 अगस्त 2020। जादू टोने के शक में हत्या करने वाले 2 वर्ष से फरार आरोपियो को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।
गोड़पारा निवासी शत्रुहन तिवारी उम्र 52 वर्ष को जादू टोने के शक में 5 जून 2018 की मध्य रात्रि उसके घर के अंदर घुसकर आरोपी गन्नू सोनी, राम सिंह परिहार,राकेश दुबे ने मिलकर गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल सिम्स,अपोलो, रामकृष्ण, मेकाहारा,रायपुर में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका और उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे ।
जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति पुलिस अधीक्षक ओ पी शर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन कर आरोपीयो को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना अपराध क़बूल किया है। जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
उक्त आरोपीयों को पकड़ने में थाना प्रभारी कलीम खान,निरीक्षक सुनील तिर्की,राजेश नारंग,अजय शर्मा,दीपक उपाध्याय, अशफाक खान का प्रयास सराहनीय रहा।