रतनपुर 12 अगस्त 2020। अवैध शराब की तस्करी करने वालो पर रतनपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।आज भी एक शराब तस्करी के आरोपी को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा है।
रतनपुर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का करोबार करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।आज रतनपुर पुलिस व बेलगहना चौकी ने संयुक्त रूप से मिल कर अवैध शराब के कारोबार करने वालो पर एक बड़ी कार्यवाही की है । जिसमे एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह में शामिल आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी वकील यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल किया है। उक्त आरोपी के विरुद्ध रतनपुर थाना व बेलगहना चौकी दोनों जगह में अनेक मामले पंजीबद्ध हैं।