बिलासपुर 11 अगस्त 2020। कोरोना का कहर अपने चरम सीमा पर है। बिलासपुर में आज नगर निगम कमिश्नर को भी इसने अपने चपेट में ले लिया है। जिनकी शुरुआती लक्षणों को देखते हुए कोरोना टेस्ट कराया गया था । जिसकी आज शाम पोसेटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जाना था । किन्तु गाइड लाइन के अनुसार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कि ही भर्ती की प्रक्रिया बताई जा रही है जिसके अनुसार अब कल सुबह उन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। साथ ही उनके सम्पर्क में आने वाले लोगो की पता की जा रही है और उन्हें भी कोरन्टीन में रखा जा रहा है।