तमनार, चक्रधरनगर, कोसीर क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही व सरिया पुलिस ने अवैध महुआ शराब के विरूद्ध छेड़ा अभियान

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़ 11अगस्त 2020/ थाना तमनार टी.आई. अभिनव कांत सिंह की अगुवाई में तमनार क्षेत्र के प्रमुख सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी *गगन कुमार साव पिता दिन दयाल साव उम्र 25 वर्ष सा0 साहूपारा पुरानी बस्ती तमनार* को बाजीरावपारा तमनार में मोबाईल पर सट्टा नम्बर लेते रंगे हाथों तमनार पुलिस पकड़ी। आरोपी से नगदी रकम 2900 रूपये, एक नग सैमसंग कंपनी, मोटर सायकल व कागज में लिखे सट्टा-पट्टी रकम जप्त किया गया है । आरोपी के लुक-छिपकर सट्टा नम्बर मोबाईल पर लेने की शिकायतें आ रही थी , जिस पर कल तमनार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी से नगदी सहित *कुल 1,22,900 रूपये* की सम्पत्ति जप्त की गई है, आरोपी पर 4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

सट्टा कार्यवाही की श्रृंख्ला में आज *चक्रधरनगर पुलिस* द्वारा अम्बेडकर आवास आई.टी.आई. के पास आरोपी संतोष यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 29 वर्ष साकिन गोड़म थाना सारंगढ हा.मु. मोदी नगर थाना चक्रधरनगर तथा *कोसीर पुलिस* द्वारा ग्राम सिंघनपुर में गजेन्द्र कुमार महिलाने पिता मीताराम उम्र 26 वर्ष साकिन सिंघनपुर थाना कोसीर पर सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई है । आरोपी संतोष यादव से 1750 रूपये तथा आरोपी गजेन्द्र महिलाने से 560 रूपये व सट्टा पट्टी जप्त किया गया है ।

सरिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है । कल *दिनांक 10.08.2020* को 02 प्रकरणों में *50 लिटर महुआ शराब* की जप्ती की गई थी । आज दिनांक 11.08.2020 को बडे नावापारा खैरगढी रोड पर आरोपी अर्जून निषाद पिता भगत राम निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन बडे नावापारा से *20 लिटर*, आरोपी रघुनाथ पटनायक पिता दयानिधी उम्र 32 वर्ष सा0 रिसोडा थाना सरिया से 03 लिटर एवं आरोपी अजय कुमार सारथी पिता गंगाधर सारथी उम्र 25 वर्ष सा0 बार थाना सरिया से 04 लिटर महुआ शराब *कुल 27 लिटर* महुआ शराब मुखबिर सूचना पर कार्यवाही कर पकड़ा गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close