बिलासपुर 11 अगस्त 2020। संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर में संग्रहित अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी हेतु सीलबंद लिफाफे में निविदा 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा कर्ताओं के समक्ष 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे लिफाफा खोलकर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।
अनुपयोगी सामग्रियों का अवलोकन कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है। निर्धारित प्रपत्र तथा नीलामी की शर्ते संभागायुक्त कार्यालय में निर्धारित शुल्क 10 रूपए जमा कर प्राप्त किया जा सकता है