बिलासपुर 11 अगस्त 2020। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत भैसबोड़, मुड़ीपार, धमनी, पेण्डरवा, भटगांव, धौराभाठा, नरगोड़ी, कौहरौदा, मोहभटठा एवं ग्राम कया के इच्छुक आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में 28 अगस्त 2020 तक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिल्हा में कार्यालयीन समय तक आमंत्रित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक सहकारी शाखा समिति, सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति जिनका पंजीयन 3 माह पूर्व का हो केवल वे ही पात्र होंगे। निजी व्यक्ति के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थित ग्राम पंचायत के आवेदको को आवेदन पर प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र के साथ समिति के पंजीयन की छायाप्रति, बचत बैंक खाता संचालन एवं 6 माह का स्टेटमेंट, दुकान संचालन हेतु समिति या समूह अथवा ग्राम पंचायत का सहमति प्रस्ताव जैसे दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन का प्रारूप संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं जनपद पंचायत से प्राप्त किया जा सकता है।