पुलिस की जीजी कैफे में रेड, हुक्का के साथ डीजे में झूमते लोगो को पकड़ा, दुकान हुआ सील
रायगढ 07 अगस्त 2020।कोतरा रोड दशरथ पान ठेला के समीप जीजी कैफे के संचालक पर लॉक डाउन दौरान हुक्का बार का संचालन करने पर पूर्व में कोतवाली पुलिस द्वारा कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी ।
वर्तमान में जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर रायगढ़ द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सशर्त निश्चित समय तक ही दुकानों व प्रतिष्ठानों को खोले जाने की अनुमति प्रदान किया गया है । इन नियमों का पालन कराने की बड़ी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस की है । जिला पुलिस लगातार बिना मास्क व दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कराने वालों पर कार्यवाही किया जा रहा है तथा शाम 06:00 बजे तक पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा जरूरी सेवाएं को छोड़ शेष दुकानों को बंद कराया जाता है ।
कल कोतरा रोड रायगढ़ स्थित जीजी कैफे में फिर से पुलिस ने छापामार कार्रवाई की गई। जहां हुक्का व चाय नाश्ता के साथ-साथ डीजे पर झुमते कुछ लोग पाए गए । प्रशासनिक टीम द्वारा दुकान को सील कर कैफे से जब्त सामानों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है । संचालक नवीन फरमानीया पिता पवन फरमानिया पर लॉकडाऊन का उल्लंघन करने अपराध दर्ज कर किया गया है ।
इसी क्रम में श्याम टाकिज समोसा वाला एवं अलंकार स्विट्स में भी समय सीमा के बाद आम लोग नाश्ता करते मिले । अलंकार होटल संचालक जसमीन सिंह टूटेजा पिता सुरेन्द्र सिंह टूटेजा एवं श्याम टाकिज समोसा वाला शुभम शर्मा पिता सुनील शर्मा पर कोतवाली थाने में धारा 188, 269, 270 IPC के तह कार्यवाही किया गया है ।
Live Cricket
Live Share Market