
ब्रेकिंग न्यूज़:हसदेव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित हुई नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना
मुलमुला/नवीन शिक्षक संघ व मुद्रा एकेडमी के बेनर तले जांजगीर जिले के निजी होटल ड्रीम पॉइंट में हसदेव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से जिले के नवाचारी एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऊर्जावान शिक्षकों ,शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम 8जनवरी को रखा गया इस गरिमा मय कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल मुलमुला की नवाचारी व्याख्याता एवं नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ज्योति सक्सेना हसदेव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया । इस सम्मान के लिए पामगढ़ के विकासखंड शिक्षा अधिकारी शास्त्री सर,सहायक विकासखंड अधिकारी सारथी सर,सोनी सर, शुक्ला सर ,भोसले मैंम मुलमुला संकुल के संकुल समन्यवक एवं प्राचार्य विमलेश पांडेय एवं विद्यालय परिवार के साथी शिक्षक के साथ ही नवीन शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री विकास सिंह राजपूत,महासचिव गिरीश साहू,महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष उमा जाटव मैंम,जिला अध्यक्ष श्री अनुभव तिवारी,विक्रांत साहू,रफीक अली,दीपक यादव,राघवेन्द्र शर्मा,प्रतीक्षा शर्मा, सुमन यादव,रमाकांत सर ने बधाई प्रेषित की।