यह लम्हा हर राम भक्तों के लिए अत्यंत मार्मिक – शैलेष पाण्डेय
बिलासपुर 05 अगस्त 2020। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हर हिन्दूओ का एक सपना रहा है। पिछले 500 वर्षो से ये सपना विश्व के हर हिंदुओ ने अपने दिलो में संजोय रखा था । जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद अब जाकर साकार रूप ले रहा है। आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन की शिला रखी गई है। जिससे पूरे देश मे उत्साह का वातावरण है ,चारो तरह हर्ष, उल्लास है। आज सुबह 11: 44 के शुभ मुहूर्त में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से इसकी भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है ।
शहर के विधायक शैलेष पांडेय ने भी इस शुभ घड़ी को राम के दरबार जा कर राम मंदिर मे बिताये है। उन्होंने भगवान राम को याद करते हुए कहा कि अयोध्या में वर्षो से रामलला जी टेन्ट में रह रहे थे । अब जा कर उनके लिए भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है । यह लम्हा हर राम भक्त के लिए अत्यंत मार्मिक व उत्साह जनक है। आज विधायक शैलेष पांडेय ने राम मंदिर भूमि पूजन की शुभ घडी मे बस स्टैंड स्थित हनुमान जी की मंदिर पहुचे व प्रभु श्री राम को याद करते हुए उनकी पूजा, अर्चना व आरती कर उनका आशीर्वाद लिया। व समस्त देशवासियों की खुशहाली के लिए प्राथर्ना करते हुए कहा कि भूमि पूजन का प्रत्यक्ष साक्षी तो मैं नही बन सका लेकिन हर देश वासियों को इस राम मंदिर की भूमि पूजन की मैं हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। प्रभु श्री राम जी की कृपा सभी पर बनी रहे।
Live Cricket
Live Share Market