मरवाही 04 अगस्त 2020। आज नए जिले गौरेला- पेंड्रा -मरवाही में नए राजस्व अनुविभागीय कार्यालय ,मरवाही का उद्घाटन प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जी के हाथों से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत व विधायक शैलेष पांडेय, विधायक गुलाब कमरो, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह विशेष रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल व सांसद ज्योत्सना महंत ने जिले के जिला खनिज न्यास परिषद की बैठक भी ली । जिस बैठक में बहुत सारे जनकल्याण योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया। ततपश्चात विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत के साथ नये एसडीएम कार्यालय, मरवाही के उद्धाटन कार्यकम में सम्मलित हुए।
इस अवसर में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,जिलाध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक , प्रदेश सचिव आशीष सिंह ,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण , मरवाही जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ,राजेन्द्र शुक्ल, गुलाब राज,सुनील शुक्ला,प्रशांत श्रीवास,अमोल पाठक, अमित पाठक, अमन शर्मा, नारायण शर्मा और बिलासपुर और पेंड्रा गौरेला मरवाही के कांग्रेस के सभी सम्मानीय नेता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के भी नेतागण उपस्तिथ थे।
इस कार्यक्रम में प्रशासन से जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ,जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी सहित मीडिया के सम्मानीय साथी गण उपस्तिथ रहे।