अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर 5 अगस्त 2020। बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक, श्री प्रशांत अग्रवाल, उपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर संभाग श्री संजय पारिक, उपायुक्त आबकारी, जिला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर, एवं सहायक आयुक्त आबकारी, श्री टी.पी. भूसाखरे के मार्गदर्शन में जिले में मंदिरा के अवैध निर्माण, धारण तथा परिवहन के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारियों एवं आबकारी उपनिरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा 5 अगस्त 2020 को तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सोनबंधा में प्रभावी कार्यवाही कर कुल 75 लीटर हाथभट्ठी आसवित मदिरा एवं 12800 किलोग्राम मदिरा बनाने योग्य महुआ लहान जप्त किया गया है। संभागीय उड़नदस्ता जिला बिलासपुर आबकारी, थाना तखतपुर द्वारा पुलिस लाईन बिलासपुर से बड़ी संख्या में बल लेकर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 5 आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क च, 34 (2), 59 (क) के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम किया गया है, जबकि 02 पृथक प्रकरणों में आरोपी लोरिक एवं कृष्णा से 800 किलोग्राम लहान जप्त कर धारा 34 (1) क च, के तहत गिरफ्तारी की गई है।
गैर जमानती प्रकरणों मंे आरोपी सुरेन्द्र खुंटे, पिता सुन्दरलाल से 12 लीटर हाथभट्ठी आसवित महुआ मदिरा एवं 200 किलोग्राम क्षमता वाले 08 प्लास्टिक ड्रमांे में भरे कुल 1600 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। आरोपी रामभरोस खाण्डे पिता स्व. सोनसाय से 20 लीटर हाथभट्ठी आसवित महुआ मदिरा एवं 200 किलोग्राम क्षमता वाले 10 प्लास्टिक ड्रमों में भरे कुल 2000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। आरोपी मलिक राम पिता बुधारी बंजारे से 18 लीटर हाथभट्ठी आसवित महुआ मदिरा एवं 200 किलोग्राम क्षमता वाले 12 प्लास्टिक ड्रमों में भरे कुल 2400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। अन्य आरोपियों से 10 लीटर एवं 4000 किलोग्राम तथा 15 लीटर एवं 2000 किलोग्राम मदिरा बनाने योग्य महुआ लहान जप्त किया गया है। ज्ञात हो कि कुल 12800 किलोग्राम जप्त महुआ लहान से आसवन द्वारा 4240 लीटर हाथभट्ठी मदिरा का निर्माण किया जा सकता था। ग्राम सोनबंधा में आकस्मिक दबिश से 05 से अधिक स्थानों में मदिरा बनाने हेतु आसवन की प्रकिया जारी थी, चढ़ी भट्ठीयों में से मदिरा का आसवन करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है।
संयुक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एल.के. चैबे, श्री रवीन्द्र पाण्डेय, श्री राजेन्द्र तिवारी तथा आबकारी उप निरीक्षकों में डाॅ. समीर मिश्रा, श्री आशीष सिंह, श्री आनंद वर्मा, श्री मुकेश पाण्डेय एवं मुख्य आरक्षक तथा आरक्षक गण शामिल रहे है। ग्राम मंे महिलाओं के द्वारा मदिरा के अवैध आसवन की सूचना एवं विरोध करने की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी तखतपुर उप निरीक्षक श्री पारस पटेल के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में महिला अधिकारी एवं स्टाफ शामिल थे।
Live Cricket
Live Share Market