बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम बिलासपुर टाटा के सरसीवां से सराईपाली मार्ग मेन रोड में साहू कपड़ा दुकान के पास बड़ा गढ्ढ़ा हो गया था जिसे जन जागरण मिशन के सदस्यों ने पाटा और समतल किया। आपको बतला दें कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और सड़क ठेकेदार की लापरवाही से युक्त मार्ग में बड़ा बड़ा जानलेवा गढ्ढ़ा बन गया जो हादसा होने की स्थिति बनी हुई है। बीच रोड में बड़ा सा डेढ़ दो फिट गङ्ढा बना हुआ था जिसमे बरसात का पानी भरने से गङ्ढा दिखाई नही देता।
गड्ढा पर पानी भरने से एक स्कूटी चालक मेडम व कई गाड़ी चालक दुर्घटना के शिकार हुए है पहले गङ्ढा छोटा होने के कारण उन्हें मामूली चोटे ही आई लेकिन अब गड्ढा बड़ा हुआ तो मार्ग और खतरनाक हो गया था। ग्राम वासीयों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय मेट को सूचना दी गई तो अभी दूसरे जगह काम चल रहा है का हवाला देते हुए अपना पलड़ा झाड़ दिया साथ ही बिलासपुर के मेन रोड में और कई जगह गड्ढे है,जिससे आये दिन हादसे होते रहते है।पिछले दिनों बिलासपुर में ही डोड़की तालाब के पास गड्ढे के कारण एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक महिला का पैर टूट गया है और एक महिला को चेहरे मे अंदरूनी चोट आई है जो अभी बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती है। इसे देखते हुए जन जागरण मिशन के सदस्यों ने आज रक्षा बंधन पर लोगो का आना जाना ज्यादा होगा जिससे हादसा होने की संभावना पर मिशन के सदस्यो ने मिलकर गड्ढे को मुरुम डालकर अस्थाई मरम्मत कर दी। जो पानी गिरने पर निकल सकता है और फिर से जानलेवा साबित हो सकता है इसके मद्देनजर बिलासपुर के निवासियों और मिशन के सदस्यों ने शासन प्रशासन,सड़क ठेकेदार,लोक निर्माण विभाग से सड़क को जल्दी मरम्मत करने की मांग की है।सड़क मरम्मत के कार्य में जन जागरण मिशन के सदस्य में मुख्यतः धनेश्वर साहू,राकेश डहरिया,मोरध्वज साहू,पालेश्वर साहू, विकेश निराला,प्रदीप दास मानिकपुरी,हितेश चौहान,पुरषोत्तम साहू, भानु साहू आदि लोग उपस्थित रहे।