न्यूज़ डेस्क- कोरोना महामारी के चलते देश का ऑटो सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिससे वाहनों की बिक्री में हर महीने भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन अब वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत लॉन्ग टर्म पैकेज्ड थर्ड पार्टी और ओन-डैमेज पॉलिसी के नियमों को वापस ले लिया गया है। जिससे वाहनों के लिए अब 3 और 5 साल की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना जरूरी नहीं होगा। इसका सीधा असर वाहनों की ऑन रोड कीमत पर पड़ेगा और वाहन सस्ते पड़ेगें।