बिलाईगढ़ ब्लाक के रोहिना गांव में अवैध रूप से हो रहा है ईंट भट्टे का संचालन ।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ के ग्राम रोहिना में ईट भठ्ठा का अवैध संचालन करने का मामला सामने आया है। जहां दल्लु प्रजापति निवासी कुम्हारी (गिधौरी) द्वारा अन्यत्र पंचायत में ईटा भठ्ठा का संचालन किया जा रहा है हमारे संवाददाता जब स्पॉट में जाकर वहां के सरपंच विक्रम सोनवानी से बात करने से पता चला की यहां पर लगभग 3 साल से ईटा भठ्ठा का संचालन किया जा रहा है तथा इनके पास जिला पंचायत, जल विभाग, माइनिंग विभाग और प्रदूषण विभाग से किसी प्रकार का अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं है और नहीं जिला पंचायत से अनुमति भी नहीं ली है। यहां तक की रोहिना पंचायत में उद्योग लगाने से पूर्व पंचायत के सरपंच से भी एन ओ सी नहीं लिया है फिर भी इस प्रकार से अन्य ग्राम पंचायत का निवासी रोहिना में आकर सरकारी जमीन पर ईटा भठ्ठा का संचालन कर रहा है।
हमारी टीम ने फोन के माध्यम से दल्लु प्रजापति से बात की उनसे इस संबंध में पूछा गया की आपके पास संबंधित विभाग से अनुमति और एन ओ सी है कि नहीं तो उनका कहना है की हम कुम्हार है हमें किसी विभाग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। फिर हमारी टीम ने वहां पर कुम्हरी का ही एक निवासी जिसे मालिक द्वारा भठ्ठा की देख रेख के लिए रखा गया है उनसे बात की तो उन्होंने बताया की यह जमीन सरकारी नहीं है रोहिना के ही रहने वाले दूजराम साहू उर्फ़ घसिया की है जिसे हम हर वर्ष 10-12 हजार रुपए किराया देते है फिर हमने जमीन के मालिक दूजराम साहू से संपर्क किया वे हमारी टीम के संवाददाता को धमकाने लगे और बोला इसकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम किसी से कर दो मै देख लूंगा और तुम ज्यादा बोलो मत यहां से चले जाओ करके धमकाने लगा जबकि वह जमीन एक सरकारी जमीन है जिससे दूजराम द्वारा अपनी जमीन बता कर 10-12 हजार रुपए दल्लु प्रजापति ईटा भठ्ठा के मालिक से 3 साल से लेते आ रहा है और यहां पर ईटा भठ्ठा के संचालन से संबंधित किसी भी प्रकार के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है न ही इनके पास किसी विभाग की अनुमति है नहीं चिमनी निर्माण किया गया न राज्य शासन रोड से भी नियम अनुसार दुरी में बनाया गया है और ऊपर से कुम्हारी का निवासी ग्राम पंचायत से एन ओ सी के बिना अन्य ग्राम में संचालन कर रहा है और वह भी सरकारी जमीन में जो कि गैर कानूनी है जिस पर ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
.
Live Cricket
Live Share Market