बिलासपुर 27 जुलाई 2020। बिलासपुर की जीवन दायिनी नदी अरपा में पिछले एक वर्ष से अरपा बैसाझार बैराज के माध्यम से पानी कई बार छोड़ा गया। जिसके कारण बिलासपुर का जल स्तर इस वर्ष कम नही हुआ। जिससे शहर के नागरिकों को गर्मी के मौसम में लोगों को बहुत कम परेशानी हुई।
आज विधायक शैलेष पांडेय ने अरपा बैसाझार बैराज परियोजना का निरीक्षण किया। जिसका आने वाले समय मे उद्घाटन किया जाना है। प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना में शासन द्वारा अरपा नदी में दो बैराज का निर्माण किया जाना है ।
ये दोनो बैराज शिव घाट और पचरी घाट में बनाये जाने का प्रस्ताव प्रस्तावित है। जिसके निर्माण होने से अरपा नदी में 12 महीने पानी का अच्छा भराव बना रहेगा । बिलासपुर शहर का जल स्तर भी इससे अच्छा बना रहेगा। गर्मियों के मौसम शहर की जनता को पानी की कोई कमी नही होगी।
अरपा बैसाझार बैराज से क्षेत्र के किसानों के 25,000 हेक्टेयर रकबे में सिचाई किया जाएगा। जिससे हमारे अन्नदाताओं की फँसलो को भरपूर पानी मिल सकेगा। आज इस बैराज का विधायक शैलेष पांडेय ने निरीक्षण किया ताकि जल्द ही बैराज का काम पूर्ण होकर इसका उद्घाटन किया जा सके।
इस अवसर पर सिचाई विभाग के जिले के मुख्य अभियंता,अधीक्षण अभियंता, उप अभियंता साथ ही सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही विधायक के साथ कांग्रेस के शैलेन्द्र जायसवाल, पंकज सिंह, पप्पू बाजपेयी, रामा बघेल ,अंकित गौरहा, मनी शंकर ,अर्जुन सिंह, आशीष मोनू अवस्थी, फिरोज़ खान आदि उपस्थित रहे।