ग्रीन पार्क कॉलोनी हुई सनसनी लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश – पढ़िए पूरी खबर…..

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 27 दिसंबर 2020। शहर के बीचों बीच स्थित पॉश कॉलोनी ग्रीन पार्क में शाम के वक्त हुई लूट की वारदात ने शहर के पुलिस के कान खड़े कर दिए थे । पुलिस ने इस मामले को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर आरोपियों की गिरफ्तारी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। और आख़िर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उक्त प्रकरण में एक बहुत बड़ी सफलता हॉसिल किया है।

     उक्त घटना 15 दिसंबर की है। जंहा शहर के ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्थित विनोद आडवाणी के मकान में शाम को तकरीबन 7 बजे दो नकाब पोश लूटेरो ने घर मे घुस कर उनकी मां के हाथ पैर बांध दिए और शरीर मे पहने नाक, कान, गले सहित सभी जेवराय उतार लिए एवं घर के आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व कुछ नकद रुपये ले भागे थे। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी के बेटे विनोद आडवाणी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को तात्काळ विवेचना में लिया था।

            सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे ने पॉश कॉलोनी में हुई इस वारदात को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी तात्काळ अपने उच्च अधिकारियों को दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, शहर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव आदि अधिकारियों के द्वारा मौके का अलग अलग बारीकियों से निरीक्षण किया गया। तथा परिवार वालों से प्रारंभिक पूछताछ की गई। घटना की बारीकियों से जांच के लिए डॉग इस्क्वार्ड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलवाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की बारीकियों से जांच के लिए 8 अलग अलग टीम गठित किये व सभी को अलग अलग कार्यो जैसे आरोपियों की तलाश, घरवालों का बयान, इलेक्ट्रॉनिक व टेक्निकल जांच, घरवालों के कथन,रिश्तेदारों के बयान, घर मे काम करने वाले बाई व घर मे आने जाने वालों का कथन आदि जांच में लगाया गया तथा सीसीटीवी खंगाला कर उसमें एक एक कड़ी को जोड़ा गया। इन सभी जांच की रिपोर्ट प्रतिदिन एसपी ने ली। इस दौरान 100 से अधिक चोरी व लुट के वारदात में शामिल अपराधियो की तस्दीक की गई।

 

घटना के बाद सभी होटल ,रेस्टोरेंट व ढाबा में लगी सभी सीसीटीवी की फुटेज को भी ताब्दीस की गई। विवेचना के दौरान 60 से अधिक लोगों का कथन लिया गया।। इस दौरान परिजनों के द्वारा बताए गए कर्मचारियों की सूची के अलावा अन्य लोगों क़ी भी जानकारी जुटाई गई जो पीड़ित परिवार के संपर्क में रहते है। जो कि घर वालो की गतिविधियों को अच्छे से जानते है। पुलिस को अपने टेक्निकल एनालिसिस एवं कई संदेही से पूछताछ के आधार पर एक कर्मचारी जो कि पीड़ित परिवार के करबला स्थित दुकान आर आर कलेक्शन में कार्य कर चुका है के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर संदेही युवक रवि भोसले पिता नीखेल भोसले, उम्र 20 वर्ष, निवासी अटल आवास,पुराना कोर्ट के पीछे, टिकरापारा,बिलासपुर को हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व वह आर आर कलेक्शन मे काम करता था जंहा से सेठ जी कई बार अपने ग्रीनपार्क मकान में भेजा करते थे।इस कारण से घर के सभी सदस्यों के बारे में उन्हें जानकारी थी। सेठ से किसी बात पर विवाद हो जाने के कारण वह एक वर्ष पूर्व उनका काम छोड़ चुका है । उसने मोहल्ले के अपने दोस्त दीपक यादव पिता दाऊ राम उम्र 22 वर्ष निवासी-अटल आवास, कोनी जो पिछले कुछ साल पूर्व मीनाक्षी ट्रेडर्स के यँहा चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है के साथ मिलकर इस चोरी का प्लान किया।

जिसके लिए घटना के 2-3 दिनों पूर्व रोज शाम को जगह की उन्होंने पहले रेकी की और घटना की शाम 4:30 में दोनों पैदल पहले शिव टाकीज चौक पहुचे,फिर सीएमडी चौक होते हुए मैग्नेटो मॉल होकर तालापारा बजरंग चौक होकर व्यापार विहार के रास्ते ग्रीन पार्क कॉलोनी आये वंहा घर मे स्कूटी देख कर पहले कुछ देर गार्डन में रुक कर सेठ मनोहर लाल को घर से निकलने का इंतज़ार किया। फिर 7 बजे के करीबन दीवाल फाँदकर घर मे दाखिल हुऐ जंहा आंटी किचन में काम कर रही थी फिर वह बेडरूम में जा कर मोबाइल चलाने लगी तब ये लोग बेडरूम में घुसकर आंटी के हाथ पैर बांध दिये व आंटी के चिल्लाने पर ये उसके सर पर वार कर बेहोश कर दिए और हाथ, पैर व गले मे पहने सभी जेवर निकल लिए तथा अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात व नकद लेकर भाग निकले। लुटे के पैसो को दोनों ने आधा आधा बांट लिया जिसे इन्होंने खाने पीने में खर्च कर डाले है। जेवरात को बेचने के फिराक में थे लेकिन पुलिस क़ी खोजबीन की भनक इनको लग जाने से पकडे जाने के डर से नही बेच सके थे।

    उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अति0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सीएसपी आर एन यादव, थाना प्रभारी शानिप रात्रे, साइबर सेल प्रभारी कलीम खान,तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, मनोज पटेल, मोहन भारद्वाज, मनोज नायक,अजय वारे, सागर पाठक, जितेंद्र सिंह,भरत राठौर,हेमंत सिंह, शोभित कैवर्त, चंद्रकांत डहरिया,अशोक कश्यप, सरफ़राज़ खान,जय साहू, देवेंद्र दुबे, विकास यादव, अविनाश पाण्डेय, संजीव जांगडे, मनोज बघेल, गोकुल जांगडे, नुरुल कादिर,सोनू पाल, तदवीर पोर्ते, असफाक अली, साजिद खान,दीपक उपाध्याय, राहुल सिंह आदि पुलिसकर्मियो का योगदान सराहनीय रहा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close