2 वर्ष पूर्व बूढ़ी दादी से बिछड़े बालक को सिरगिट्टी पुलिस ने मिलाया ,परिवारवालो ने अश्रुपूर्ण आँखों से किया धन्यवाद
बिलासपुर 24 जुलाई 2020। दो वर्ष पूर्व 13 साल का जैजैपुर थाना क्षेत्र का एक बालक खेल खेल में पंजाब पहुच गया था। जिस बच्चे को आज सिरगिट्टी पुलिस ने उनके परिवार वालो से मिलवाया है। दो वर्ष से बिछडे बालक को आज अपने सामने पाकर परिवार वालो का खुशी का ठिकाना नही रहा । बालक को सामने पाकर परिवार वालो के आंखों में खुशी के आँसू साफ दिखाई दे रहे थे । उन्ही अश्रुपूर्ण आंखों से परिवार वालों ने सिरगिट्टी पुलिस का किया धन्यवाद।
ज्ञात हो कि विगत दिनों थाना -जैजैपुर के अपराध क्रमांक 160 / 18 धारा 363 भा द वि के प्रकरण में गुम बालक कमलेश साहू पिता महादेव साहू उम्र 13 साल निवासी आमगांव, जैजैपुर जिला जांजगीर -चांपा जो करीबन 2 वर्ष पूर्व अपने अन्य दोस्तों के साथ खेलते खेलते पंजाब चला गया था। जो आज दिनांक को नया बस स्टैंड तिफरा में भटकते हुए मिला।
जिसे सिरगिट्टी पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पंजाब चला गया था। जिसे भोजन करा कर थाना जैजैपुर जांजगीर चांपा से संपर्क कर बरामद बालक को प्रार्थीया बूढ़ी दादी गुरुवारी बाई तथा उसके मामा के सुपुर्द किया गया। दो वर्ष से बिछडे अपने बच्चे को देखकर दोनों भाव भंगिमा होकर आपस में रोने लगे तथा सिरगिट्टी पुलिस को अपने अश्रुपूर्ण आंखों से धन्यवाद किये हैं।