पामगढ़ ब्रेकिंग:कुंज किशोर प्राचार्य का अभिनंदन, डॉ. भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय पामगढ़ में
Dr भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय पामगढ़ में अंचल के नवाचारी नवनिर्माण उत्कृष्ट व्याख्याता कुंज किशोर प्राचार्य महात्मा ज्योतिबा राव फूले शास उच्च मध्य विद्यालय डोंगाकोहरौद का भव्य स्वागत एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और प्राचार्य श्री बी पी पाटले जी के द्वारा लेखनी डायरी श्री फल उपहार स्वरूप प्रदाय किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो dr महेंद्र sir dr आशीष तिवारी dr अग्रवाल श्री पी के कौशिक प्राचार्य शास उच्च मध्य विद्यालय रहौद और सभी पामगढ़ क्षेत्र के व्यख्याताता गणों में सर्व श्री कृष्ण कुमार जांगड़े तेरस धिरही नीता मंडल सुमन यादव शशि कोसरिया रीना तिवारी गोपाल चौबे हिमाचल साहू मालीकराम खरे रंजनाश्रीवास ममता वर्मा सुशील दिनकर हेमंत यादव एवम सभी महाविद्यालय परिवार पामगढ़ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।
Live Cricket
Live Share Market