बिलासपुर – अभिभावक संघ के श्रीधर गौरहा ने बताया कि बिलासपुर सांसद माननीय अरुण साव जी ने अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुये केन्द्रीय उड्डयन मंत्री एवं मुख्यमंत्री छग को पत्र प्रेषित किया है। अवगत हो कि मेडिकल की पढ़ाई करने रशिया गए हुये छत्तीसगढ़ के लगभग 270 बच्चे कोई भी विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी तक फंसे हुये हैं और सभी शीघ्र घर लौटना चाहते हैं परन्तु वन्दे भारत मिशन फेस 4 में छत्तीसगढ़ लौट सकें ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है अत: अभिभावकों की मांग है कि मास्को से नागपुर तक फ्लाईट दी जाय। इस उक्ताशय की जानकारी आज अभिभावक प्रमुख श्री श्रीधर गौरहा बिलासपुर ने प्रदान की है और आशा व्यक्त की है कि केन्द्र सरकार से शीघ्र ही कोई न कोई व्यवस्था बनायी जायगी।