प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जुटा प्रशासन, कोटा में आयोजित हुआ रोजगार कैंप
बिलासपुर 15 जुलाई 2020। कोविड-19 में लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिको को विभिन्न रोजगार से जोड़ने हेतु कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के निर्देश पर विकासखण्डों में कैंप लगाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत कार्यालय कोटा के सभा कक्ष में रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमंे निजी प्रतिष्ठानों से मुखी फ्लाई ऐश ब्रिक्स, किसान एग्रो इंडस्ट्रीज, केशव एग्रो, भगवती राइस मिल के प्रतिनिधि और कोटा के ग्राम पंडरा पथरा, नवागांव, सलका, साजापाली ग्राम के लगभग 40 श्रमिक सम्मिलित हुए।
इस कैम्प में ट्रांसपोर्टिंग व फर्टिलाइजर क्षेत्र में पल्लेदार, हमाली कार्य एवम ऐश ब्रिक्स, फेन्सिंग जाली कार्य करने हेतु 36 श्रमिको को चिन्हांकित कर उन्हें रोजगार देने की पहल की गई।
Live Cricket
Live Share Market