
भटगांव व्यवहार न्यायालयके नए न्यायाधीश कृष्णमुरारी शर्मा का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत।।
बलौदाबाजार/ भटगांव 26 जुलाई 2021 । सोमवार दोपहर भटगांव व्यवहार न्यायालय के नवपदस्थ पीठासीन अधिकारी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो कृष्णमुरारी शर्मा का अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष डी.पी. कुर्रे व स्वागत गीत महेश सोनवानी ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष गेंदराम निराला, पूर्व अध्यक्ष रामसायसिंह बघेल, एम.एल.चंद्रा,डी पी कुर्रे ने पुष्प गुच्छ से जज साहब का स्वागत किए। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने अपना परिचय देते हुए विधि व्यवसाय का अनुभव व्यक्त किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट शर्मा जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बार व बेंच के मधुर संबंध से ही क्षेत्र के आम जनता को न्यायदान दिलाने में आसानी होती है।
न्यायालय के प्रोसिडिंग प्रक्रिया में अधिवक्ता व पीठासीन अधिकारी के अच्छे विधिक ज्ञान , सीख व सहयोग से सफल होते हैं। इस कार्यक्रम का एम एल चंद्रा ने आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की। इस मौके पर अभिभाषक संघ भटगांव के अधिवक्ता कन्हैया जांगड़े,डी एन लहरे ,जे. बंजारे,श्रीमती पुष्पा गुप्ता,श्रीमती सुनीता प्रधान,साहेबलाल चौहान ,विजय शंकर साहू,यशपाल सिंह ,जय कुमार टण्डन,हिमकर दुबे, विक्रम आदित्य,डगेश्वर खटकर,विजय देवांगन, कु.अरुणा यादव,श्रीमती कविता दुबे,बनवारीलाल यादव ,सम्मे रत्नाकर, फिरित लाल खटकर शामिल रहे।