रतनपुर 14 जुलाई 2020। अंतिम संस्कार में गये एक परिवार के घर मे चोरों ने धावा बोल चोरी की। लेकिन रतनपुर पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए चोर को कुछ ही घंटों में समान सहित कर लिया गिरफ्तार।
गाँव के गौरीशंकर छात्रवाणी अपने पिता जी की अंतिम संस्कार में शामिल होने ग्राम हरदीडीह,थाना सरकंडा गया हुआ था। 14 जुलाई की सुबह 11 बजे जब घर वापस आया तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे व घर के अंदर से एलईडी टी वी व टुल्लू पंप चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी कीमत लगभग 36000 के करीब थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना जारी की।
थाना प्रभारी ललिता मेहर के मार्गदर्शन में मामले की जांच जारी हुई। पतासाजी करने में पुलिस को मुखबरी से सूचना मिली कि रवि कुमार विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष के द्वारा चोरी की गई है व समान घर मे छुपा कर रखा गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश में रतनपुर पुलिस तत्काल संदेही आरोपी को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की। जिसमे आरोपी के द्वारा चोरी करना काबुल किया गया । व उसके घर से चोरी किया गया सारा सामान बरामद की गई। साथ ही एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल भी बरामद की गई जिसे भी उसके द्वारा चोरी की गई थी।
इस पूरे कार्यवाही में रतनपुर थाना प्रभारी(डीएसपी) ललिता मेहर के साथ उप निरीक्षक जागेश्वर राठिया, आरक्षक राहुल जगत ,छत्रपति दीक्षित, चंदन मानिकपुरी का विशेष सहयोग रहा।