बिलासपुर 13 जुलाई 2020। तोरवा मेंन रोड की इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में कल शाम अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते होते बचा।
दुकान में रखी दो पुरानी बैटरियों में अचानक आग पकड़ ली थी ।आग धीरे धीरे तेज होता जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल को दी गई। जंहा से तत्काल दमकल व पुलिस की पीसीआर वैन घटना स्थल की ओर रवाना हुई। लेकिन इस बीच दुकानदार ने अपनी सूझबूझ दिखाई और किसी तरह से दोनों बैटरीयों को दुकान से बाहर की ओर फेका जिससे दोनों बैटरियाँ दुकान के बाहर पूरी जलकर खाख हो गई और दुकान में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
पुलिस ने भी जब देखा कि अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और किसी को कोई भी प्रकार से नुकसान नही पहुची है। तो उन्होंने भी राहत की सांसे ली।