शहर के नामचीन रईसजादो के पुत्र पकड़ाये जुआ खेलते

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

बिलासपुर 13 जुलाई 2020। इस कोरोना काल मे भी जुआड़ियों को जुए का ऐसा नशा चढ़ा है कि अपने जान तक की परवाह उन्हें नही है। उसलापुर स्थित कॉलोनी अलका एवेन्यू के अंदर क्लब रॉयल लार्क के रूम में शहर के नामचीन लोगों को झुंड बनाकर जुआ खेलते हुआ सिविल लाइन पुलिस ने पकडा है।

सिविल लाइन पुलिस को अज्ञात लोगों से सूचना मिली कि कुछ लोगो द्वारा कॉलोनी के अंदर जुआ खेला जा रहा है। जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल टीम लेकर मौके पर ताब्दीस दी। घेराबन्दी कर सभी जुआड़ियों को धर दबोचा । जिनके 3 लाख 50 हजार रुपये नगदी समेत 28 मोबाइल व ताश पत्ती पुलिस को ने जप्त किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट व धारा 188 के तहत कार्यवाही कर रही है।
इस जुए में सबके हैरान करने वाली बात यह देखी गई कि पिता- पुत्र की जोड़ी साथ में मिलकर जुआ खेल रहे थे। सरकंडा विजयापुराम निवासी कपिल कुकरेजा व उनके पिता किशोर कुकरेजा दोनों इसमे शामिल थे। इसके साथ ही शहर के कुछ नामचीन रहिसजादे भी इस जुए में शामिल थे। जिसमें आहूजा मोबाइल के संचालक गोपी चौधरी का पुत्र कान्हा चौधरी,राजीव प्लाज़ा अविनाश मोबाइल के संचालक नितेश लालवानी और तेलीपारा स्थित कमल ट्रेडर्स संचालक कमलेश टहिल्यानी के पुत्र भावेश टहिल्यानी सहित कई और नाम शामिल है।

इस कार्यवाही में सब- इंस्पेक्टर शंकर गोस्वामी के साथ तदवीर सिंह ,संजीव जांगड़े, अविनाश पांडेय आदि पुलिस कर्मचारी शामिल थे।

पकड़े गए जुआरियों के नाम

1- रोशन दोड़वानी पिता हरीश कुमार निवासी महाराणा प्रताप चौक के पास

2- आकाश कुमार पिता राजेश कुमार निवासी तोरवा

3- अमित गुप्ता पिता मुन्नालाल गुप्ता निवासी सरकंडा

4- कपिल कुकरेजा पिता किशोर कुकरेजा निवासी महाराणा प्रताप नगर

5- भावेश टहिल्यानी पिता कमलेश टहिल्यानी निवासी ऋषि कॉलोनी

6- कान्हा चौधरी पिता गोपीचंद चौधरी निवासी कश्यप कालोनी

7- संजय दोड़वानी पिता रामलाल दोड़वानी निवासी महाराणा प्रताप नगर

8- जय सिरवानी पिता आनंद सिरवानी निवासी गांधी चौक

9- नीरज सोनी पिता दिनेश सोनी निवासी इमलीपारा

10 – मोहित लालवानी पिता प्रकाश लालवानी निवासी सरकंडा मुक्तिधाम के पास

11 – सौरभ बजाज पिता सुभाष बजाज सिंधी कॉलोनी

12- प्रशांत कटेलिहा पिता स्व माखन लाल निवासी खपरगंज

13 – महेश लालचंदानी सिंधी कॉलोनी

14- मंदीप गांधी पिता तविन्दर पाल गांधी

15- किशोर कुकरेजा पिता सुधामल निवासी विजयापुरम सरकंडा

16- गौरव रावलानी पिता सुनील रावलानी निवासी छाबड़ा मार्बल के पास

17- लखन जोनवानी पिता दीपक तोलाराम जोनवानी निवासी तोरवा धानमंडी

18- प्रवीण देवांगन पिता रमेश देवांगन निवासी कश्यप कालोनी

19- मोहन दगड़े पिता दादू दगड़े निवासी खपरगंज

20- गुबिना सिंह पिता महेंद्र सिंह निवासी टिकरापारा रोड

21-नाबालिक

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close