बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत टाटा में श्मशान घाट को गांव के ग्रामीणों द्वारा बेजाकब्जा कर लिया गया है जिससे गांव में किसी का निधन हो जाता है तो उसे दफनाने के लिए लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
दाह संस्कार के लिए 4 से 5 खेतों को पार कर के शमशान घाट जाना पड़ता है।और वह खेत जहां से पार करके गुजरते हैं उसमें पानी भरा हुआ है आप खुद तस्वीर देख लीजिए कैसे शव को दफनाने के लिए लोग पानी भरे हुए खेतों से पार करके लोगों को बड़ी मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है। ग्राम के लोगों ने जिला और ब्लॉक अधिकारियो से टाटा में जो मुक्ति धाम पर बेजा कब्जा किया गया उसे तत्काल हटाने की मांग की है।