बिलासपुर 12 जुलाई 2020। एक तरफ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है । तो दूसरी ओर शिक्षित युवा, बेरोजगारी से परेशान हो रहे है । प्रदेश में शिक्षा कर्मीयो की भर्ती प्रक्रिया को ही देख लीजिए।
प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी शासन द्वारा इनकी प्रमाण पत्रों का सत्यापन नही किये जाने से इनकी जॉइनिंग रुकी हुई है। साल भर बीत जाने के बाद भी इनकी भर्ती की प्रक्रिया बीच अधर में लटकी हुई है। इस बात को लेकर शिक्षा कर्मी संघ ने अनेक बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित भी कराया। किन्तु प्रशासन की कछुआ चाल की वजह से आज तक मामला जस का तस बना हुआ है। व इनकी जॉइनिंग नही हो पाने की वजह से अब ये सभी बेरोजगार घूम रहे है व इनके सामने आजीविका चलाने की संकट भी गहराने लगी है।
आम आदमी पार्टी के नेताओ ने इनकी पुकार सुनी और आज आम आदमी ने इनके पक्ष में आंदोलन कर शासन को जगाने का काम किया है। जंहा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजधानी में आमरण अनशन में है। वंही आज शहर के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियाँ लेकर नेहरू चौक से मौन जुलूस निकाला है। अब देखना होगा की प्रशासन पर इनके आंदोलन का कितना असर हो पाता है।