बिलासपुर 10 जुलाई 2020। शहर वासियों की महत्वकांक्षी अरपा परियोजना के विस्तार का आज निरीक्षण करने प्रदेश के मुख्य सचिव आर पी मंडल शहर पहुचे। बिलासपुर की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप आज जनता का सपना साकार होने जा रहा है ।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने शहर के लोगो की वर्षो पुरानी मांग को सुना और आज अरपा नदी को जीवणों उद्धार कर जीवंत किया जा रहा है। ताकि अरपा नदी की सुंदरता बनी रहे। अरपा नदी को जीवंत करने के लिए अब नाला का गंदा पानी अरपा नदी में नही छोडा जाएगा। अरपा के दोनों ओर नाला व सुंदर सड़को का निर्माण किया जाएगा । अरपा नदी में दो बैराज भी बनाये जाएंगे। नदी किनारे सुंदर वृक्ष लगाये जाएंगे। नदी किनारे लोगो के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। अरपा को जीवंत करने के साथ साथ अरपा नदी के किनारे को सुन्दरस्वरूप भी दिया जाएगा । नदी किनारे लोग मॉर्निंग वॉक कर सके व बैठकर नदी किनारे का आनंद भी ले सके।
आज प्रदेश के मुख्य सचिव आर पी मंडल अचानक बिलासपुर पहुचे । अरपा नदी के किनारे बनाये जा रहे नाले व सड़क के संबंध में अधिकारीयो से जानकारी ली व विधायक शैलेश पांडेय से इस संबंध में विस्तार से चर्चा भी किया गया । विधायक ने कहा कि अरपा प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से फण्ड की कोई कमी नही होगी। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व नगरीय प्रशासक मंत्री शिव डहरिया ने इसके लिए कहा है कि कोई फण्ड की कमी नही होने देंगे व कार्यो की प्रगति अनुसार चरणबद्ध फण्ड रिलीज की जाएगी।