रायपुर 10जुलाई2020।रायगढ़ लूटकांड की सफलता पर रेंज के आई.जी. एसपी रायगढ़, सहित 33 अधिकारी व जवान को प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों रायगढ ने करोड़ीमल इलाके के आज़ाद चौक के पास के एटीएम में पैसा डालने जा रहे कैश वेन को दो नकाबपोस जुटेरो ने वेन ड्राइवर को गोली मार कर हत्या कर दी थी । वही गार्ड गोली से घायल हो गया था और उन लुटेरों ने 17 लाख केस लूटकर भाग गए थे। पूरी घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसकी मद्दत से रायगढ पुलिस ने उन लुटेरी को 10 घंटे में ही पकड़ कर एक बड़ी वारदात के अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। जिसकी सारे प्रदेश के लोगी ने प्रशंसा की।
कल गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के रायपुर में रायगढ पुलिस की इस सफलता के लिए रायगढ़ आई जी दिपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित उनकी टीम को इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया।