बिलासपुर 09 जनवरी 2021।जिले के नियुक्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो का पदभार ग्रहण समारोह आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर द्वारा की जायेगी।
इस समारोह में संसदीय सचिव रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, जिला संगठन प्रभारी चुन्नी लाल साहू, जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो कि विनोद साहू ,तैय्यब हुसैन, अरविन्द शुक्ला,मोती थारवानी को बिलासपुर शहर के ब्लाकों का अध्यक्ष बनाया गया है । वही ग्रामीण क्षेत्रो से आदित्य दीक्षित (कोटा ब्लाक),राजेन्द्र धीवर (सीपत ब्लाक),घनश्याम शिवहरे (तखतपुर ब्लाक),नागेंद्र राय (मस्तुरी ब्लाक),गीतांजलि कौशिक (बिल्हा ब्लाक),महत्तर राम कश्यप (रतनपुर ग्रामींण ब्लॉक),रमेश सूर्य (रतनपुर शहर ब्लाक),रामचंद्र पैकरा( बेलगहना ब्लाक),लक्ष्मी नाथ साहू (तिफरा ब्लाक),बिहारी देवांगन (तखतपुर शहर ब्लाक),राजू साहू (सकरी ब्लाक),झगरराम सूर्यवंशी (बेलतरा ब्लाक) को अध्यक्ष बनाया गया है ये सभी आज इस समारोह में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।