मनरेगा का भुगतान समय पर हो, प्रवासियों को भी काम मिले, लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करायें प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिया निर्देश।
बिलासपुर, 9 जून 2020। गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मनरेगा के कार्य व मजदूरी भुगतान को प्राथमिकता दें। प्रवासी श्रमिकों का जॉब कार्ड बनाकर उन्हें काम दें। लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन कराएं। मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
श्री साहू ने मंथन सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज जिले के विकास कार्यों एवं योजनाओं पर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरी के भुगतान को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। ऐसे कार्य पूरे करा लें जो बारिश में नहीं हो पायेंगे।
जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें बताया कि मनरेगा मजदूरी का 99 प्रतिशत से अधिक भुगतान हो रहा है, 15 दिन के भीतर शत-प्रतिशत होने लगेगा। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा का जॉब कार्ड देकर लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन लगभग सवा लाख मजदूरों को काम मिल रहा है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गौठानों में चारागाह, पानी, बिजली, फेंसिंग की व्यवस्था दुरुस्त करें। और नाला बंधान के कार्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें। एनजीजीबी योजना का सही क्रियान्वयन जिले के अधिकारी सुनिश्चित करें। गांवों में शासकीय जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए वहां फलदार पौधों का रोपण करें और इसकी जवाबदारी महिला स्व-सहायता समूहों को दें।
श्री साहू ने कलेक्टर को निर्देश दिया कि बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सीवरेज निर्माण, अमृत मिशन तथा सरोवर-धरोहर योजना की समीक्षा करें और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें। घरों एवं कॉलोनियों का गंदा पानी अरपा नदी या तालाबों में न जायें इसका ध्यान रखें। अरपा नदी को स्वच्छ रखने तथा सतत् प्रवाहमान बनाये रखने के लिये मुख्यमंत्री की विशेष रुचि है। साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में उन्होंने वन विभाग, कृषि, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी, पशुपालन विभाग के भी कार्यों की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अलसी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ी है, जिसकी फसल लेने के लिए किसानों को प्रेरित करें तथा जलवायु के अनुकूल फसल को उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। सुपोषण अभियान के तहत प्रोटीनयुक्त आहार के रूप में सोयाबीन बड़ी को शामिल करें। सहकारी समितियों के पुनर्गठन की कार्रवाई जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मिली छूट के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने पर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। पुलिस विभाग से कहा कि ई-पास के बगैर आने जाने वाले वाहनों का चालान करें।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market