रायपुर 9 जुलाई 2020। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के वृद्धाश्रमो में रह रहे वृद्ध जनों से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की व उनका हालचाल जाना।
देश भर में फैले कॅरोना संक्रमण के मद्दे नजर बुजुर्गों में भी संक्रमण का भय कंही न कही बना हुआ है। ऐसे समय मे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का इन बुजुर्गों से बात करना व इनका हालचाल जाना इन बुजुर्गों को कंही न कही हिम्मत देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के विभिन्न जिलों के वृद्धाश्रमों में रह रहे वृद्धजनों से आज बातें की और
वृद्धाश्रम में मिल रहे भोजन, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सुविधाओं की इनके जानकारी ली।