मांसाहारी की अपेक्षा शाकाहारी भोजन सर्वोत्तम होता है – डॉ कुलदीप सोलंकी।।
रायपुर – विगत दिवस हमारे ग्लोबल 36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर ने रायपुर के जानेमाने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी चिकित्सक और सोलंकी गैस्ट्रो एंड सेन्टर के संचालक डॉ कुलदीप सोलंकी से भेंट की।इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पेट, लिवर और पैंक्रियाज संबंधी बीमारियों के बारे में जरूरी जानकारी विस्तार से बताते हुए मांसाहारी से शाकाहारी भोजन क्यों सर्वोत्तम होता है,हीपेटाईटिस,अल्सर,पीलिया क्या होता है तथा इसका लक्षण क्या होते हैं।
आप पेट संबंधी बीमार से जूझ रहे हैं तो उनके द्वारा दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें जरूर फायदा होगा। उन्होंने सारे सवालों का जवाब दिया आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
Live Cricket
Live Share Market