बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में मंदिर तालाब और भुलका तालाब के बीच पार को जन जागरण मिशन के सदस्यों द्वारा पिछले तीन वर्षों से साफ़ सफाई किया जा रहा है ताकि शासन की कुछ मदद मिले तो उस जगह को गार्डन का रूप दिया जा सके, वहां मिशन के सदस्यों द्वारा स्वयं के व्यय और ग्राम वासी की सहयोग से बच्चों के लिये झूला व बीम झूला का भी निर्माण किया गया, साथ ही तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है।
निर्माणाधीन गार्डन में वृक्षारोपण के तहत ग्राम पंचायत बिलासपुर की सरपंच श्रीमती देवन्तिन बाई महिलाने द्वारा बॉटल ट्री,पाल्म ट्री, अशोक वृक्ष ,गुलमोहर वृक्ष मुहैया कराया गया।जिसे जन जागरण मिशन के सदस्यगण एवं सरपंच प्रतिनिधियों द्वारा मिलकर वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
और सबने मिलकर इसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया।वृक्षारोपण अभियान में अश्वनी महिलाने,राजेश जायसवाल,धनेश्वर साहू, राकेश डहरिया,गंगाराम साहू,भानु साहू,मोरध्वज साहू,पालेश्वर साहू,राजेंद्र सोनवानी, संतोष महिलाने, गोवर्धन महिलाने,घनश्याम बंजारे(उपसरपंच) आदि लोगों ने सहयोग किया ।