बिलासपुर 8 जुलाई 2020। चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट का आज विधायक शैलेष पांडेय ने किया निरीक्षण 3C लाइसेंस के लिए अब चकरभाठा एयरपोर्ट पूर्व रूप से तैयार ।
क्षेत्र के सभी विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर बिलासपुर एयरपोर्ट को 3C लाइसेंस के लिए आवश्यक मापदंडों के अनुरूप बनाने जाने के लिए लिए आवश्यक बजट की मांग की थी। जिस पर राज्य सरकार से 27 करोड़ रुपये की अपनी स्वीकृति एरपोर्ट के लिए दे दी गई थी। जिसके बाद से ही चकरभाठा एयरपोर्ट निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बनाने का कार्य तेजी से चल रहा था। जो कि अब 3C की मान्यता के लिए निश्चित मापदंडों के अनुरूप निर्मित हो चुकी है।
आज विधायक पांडेय ने चकरभाठा एयरपोर्ट जा कर इन्ही मापदंडों के अनुरूप निर्मित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया ताकि शहर में जल्द हवाई सुविधाओं की शुरुआत हो सके। चकरभाठा एयरपोर्ट में हवाई सेवा प्रारम्भ हो जाने से बिलासपुर से देश के बड़े शहरों में यात्रा करने वाले लोगो को बड़ी राहत मिलेगी । इसके लिए क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। बिलासपुर संघर्ष समिति के बैनर तले शहर की जनताओ द्वारा इसके लिए लगातार आंदोलन भी किया गया था। लेकिन अब हमारा बिलासपुर एयरपोर्ट लगभग तैयार हो चुका है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अनुमति के बाद अब शीघ्र ही बिलासपुर में हवाई सेवा आरंभ हो जाएगी।