रायपुर 8 जुलाई 2020। सर्व यादव समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से गत दिवस उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें “गौरव रत्न” सम्मान से नवाजा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाई जा रही योजना नरवा, घुरुवा,बाड़ी व गौठान , रोक- छेका । इन सभी योजनाओ से गौ वंश का संरक्षण व संवर्धन हो रहा है। जिसका कि यादव समाज भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए । सर्व यादव महासंघ के प्रतिनिधिमंडलो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन तथा नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘गौरत्न सम्मान‘ से नवाजा।