नीरज कुर्रे,दिव्या जांगड़े मर्डर केस पर कार्यवाही करने भीम आर्मी प्रमुख दिनेश आजाद जांजगीर एसपी से मुलाकात की।।
जांजगीर – आज दिनांक 2 जुलाई 2020 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष भाई दिनेश आजाद मालखरौदा, नीरज कुर्रे मर्डर केस में भीम आर्मी जिला जांजगीर चांपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के ऊपर आंदोलन करने को लेकर लगे झूठे मुकदमें को खारिज करवाने एवं बहन दिव्या जांगड़े को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने दल बल के साथ में पहुंचे और श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक से विशेष चर्चा की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा कहा गया ।
कि नीरज कुर्रे केस फाइल को मंगाकर रिव्यू करूंगी और मृतक बहन दिव्या जांगड़े मामले के दोषी उमाशंकर जायसवाल को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाऊंगी।एस पी ने दिव्या जांगड़े के पिता को कहा उक्त मामले को मै स्वयं संज्ञान में लेकर कार्यवाही करा रही हू पुलिस प्रशासन की सहानुभूति आपके साथ हैं।
Live Cricket
Live Share Market