चिटफंड के अधिकांश आरोपी फरार,कार्यवाही के नाम पर पुलिस केवल जमीन पर डंडा पटकने का किया काम।चिटफंड विशेषांक।।
रायपुर – आज आपको बता(गृह मंत्री राम सेवक पैकरा के अनुसार) रहे हैं कि कब कौन सी चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही हुई है। इन कंपनियों की सूची बीजेपी के गृह मंत्री ने विधान सभा के सदन के पटल में कईयों विधायकों के सवालों पर 2013 में पेश की थी जिसे आपको बताया जा रहा है।सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि संचालकों पर कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने केवल जमीन पर डंडा पटकने का काम मात्र किया था।अधिकांश आरोपियों की गिरफ्तारी हुई लेकिन कुछ दिन / माह में कोर्ट से छूट कर ये आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं या तो अपने मूल निवास में जाकर भूमिगत हो गए हैं और जनता द्वारा बटोरी गई रकम को पुलिस से मिलकर हज़म भी कर चुके हैं। इन अधिकांश कंपनियों के पास प्रापर्टी ही नहीं है सभी डकार कर फरार हो चुके हैं ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सरकार ऐसे निवेशकों को कैसे पैसा देगी।हमारे प्रतिनिधि की पड़ताल में रुचि रियल स्टेट एंड वेल्थ क्रिएटर्स कम्पनी लाल गंगा कॉम्प्लेक्स रायपुर की प्रापर्टी बीरगांव में स्थित है,रायल बिजन केयर मदुरै कंपनी की प्रापर्टी नया रायपुर में है और कईयों की कंपनियों की प्रापर्टी है जिसे अख़बार में छपी उसकी कतरन से आपको जानकारी मिल जाएगी।अभी आपको गृह मंत्री द्वारा पेश की गई सूची को जानकारी के लिए आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
वर्ष 2009 में –
संस्था रन मार्केट कैंप 02 छावनी,नॉन गवर्मेंट संस्था & रचना वेलफेयर सोसायटी,बीएमडी पीएस कॉर्पोरेशन,नैनो कंपनी,बंटी ऑटो सेल्स हिरमी।
वर्ष 2010 में -साईबर नेटवर्किंग,संत शिरोमणि संस्था मेहर समाज बानबराद,गड़पति मार्केटिंग कंपनी दुर्ग,क्विक एंड एजीमनी ,न्यू आर्बिट कंपनी,अलायशा रीयल मार्केटिंग कंपनी धमतरी,मर्चेंट नेवी ट्रेनिंग स्कूल खोलकर प्रशिक्षण,कमला सुपर मार्केट रायपुर,स्पंदन बैंक हैदराबाद,अंबिशन कंपनी,संगवारी रीयल मार्केटिंग एंड प्रोडेक्ट धमतरी,दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड रायपुर रोड धमतरी,बीपीएन ग्रुप ऑफ कंपनी अर्जुनी,बिजनेस प्लान टू वे लाइफ चेन्नई कंपनी,बीएन गोल्ड कंपनी तिफरा बिलासपुर,रायाल वजन केयर मार्केटिंग मदुरई तमिलनाडु।
वर्ष 2011 में -प्रयाग इन्फोटेक हाईराइज़ लिमिटेड कंपनी,अम्बेडकर रीयल स्टेट कंपनी,एरो लाईफ,एलेक्स कंपनी,डल कंजस्मेंट कंपनी,युनी पे 02 मार्केटिंग कंपनी,
रूचि रीयल स्टेट एंड अलाइड लिमिटेड,गरिमा रीयल स्टेट एंड अलाइड लिमिटेड कंपनी,ब्राईटेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,ईबीएन कंपनी,डेली सेवन पीएम योजना, रिलायंस का रेस्कु इनकम चार्ट,एस्वे कॉन्सेप्ट कंपनी मार्केटिंग इंडिया प्रा लिमी कटगी,कंपनी डोंड आत्मौसी,प्राइम रोज कंपनी,फाईन इंडिया इन्वेस्टमेंट कम्पनी,मेसर्स क्रिस्टन डायार शॉपी इंटरनेशनल क्लॉथिंग वियर नई दिल्ली,फाईन इंडिया कंपनी।
वर्ष 2012 में – स्मार्ट वैल्यू कंपनी,मुख्य महाप्रबंधक मेसर्स, बीपी एन इंडिया,राम सर्वे कंपनी,आर बिट कंपनी, एनेक्स इंडिया हैदराबाद,साईं प्रसाद कंपनी कोरबा,मॉडर्न इंडिया ट्रस्ट, सत्या स्मार्ट कंपनी।
वर्ष 1013 में – सहेली ज्वेलर्स भिलाई,सहेली ज्वेलर्स सुनील जैन भिलाई,आस्था प्राइवेट लिमिटेड नेट फार्मिंग, एचबीएन डेयरी एंड क्रूड लिमिटेड, साईं फाइनेंस कंपनी, सी शोर ग्रुप ऑफ कंपनी, साईन इंडिया एग्रो एंड लिमिटेड,नव निर्माण समिति,माइक्रो मैक्स हाउसिंग कम्पनी,समृद्धि फाइनेंस कंपनी,राज लक्ष्मी फाइनेंस सर्विस,रिलायंस सिक्योर कम्पनी पेंड्रा इत्यादि अन्य।
Live Cricket
Live Share Market