रायपुर 25 जून2020। आज प्रदेश सरकार ने होटल व रेस्टारेंट को संचालित करने की अपनी अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी मांग रखी थी। जिस पर अनुमति प्रदान कर दी गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत होरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। होटल व रेस्टोरेंट बद रहने से उनको होने वाली समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए होटल व रेस्टोरेंट को खोले जाने की अनुमति मांगी गई थी । होटल एवं रेस्टोरेंट बंद रहने से इस व्यवसाय को करने वाले लोगो को हो रही आर्थिक, सामाजिक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इसके संचालन की अनुमति आज दे दी गई है।
अनुमति के अनुसार इसके संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी शर्तों का कड़ाई से पालन करना संचालकों को अति आवश्यक होगा। हालांकि प्रदेश में अभी भी सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं आडिटोरियम, असेंबली हॉल और इस प्रकार के अन्य सभी स्थानो को खोलने की अनुमति नही दी गई है। शापिंग माल में गेमिंग आरकेड और बच्चों का प्ले एरिया भी बंद रहेगा।