कोरोना के दवा का पतंजलि ने किया दावा । फिरहाल केंद ने लगाया रोक।
न्यूज़ डेस्क- आज पतंजलि ने कोरोना बीमारी के इलाज का दावा करते हुए अपनी दवाओं का प्रमोशन मीडिया के सामने किया। लेकिन केंद्र ने पतंजलि के इस विज्ञापन पर फिरहाल रोक लगाते हुए । दवा की वैज्ञानिक तत्थों की विस्तृत जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार ने पतंजलि को कहा गया है कि जब तक सरकार इन दवाओं की वैज्ञानिक तत्थों की जांच नही कर लेते है तब तक इन दवाओं का किसी भी प्रकार का विज्ञापन न किया जाय।
ज्ञात हो कि आज बाबा राम देव ने मीडिया के सामने पतंजलि द्वारा बनाई गई आयुर्वेदिक दवा से कोरोना बीमारी के मरीजी को 7 दिनों में 100% ठीक होने का दावा किया गया था।
उसने कहा कि पतंजलि ने कोरोना की तीन दवा बनाई है जिसके 7 दिनों तक के सेवन से कोरोना संक्रमण खत्म जो जाएगा और मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य हो जाएंगें। ये दवा 7 दिनों के अंदर पतंजलि स्टोर में उपलब्ध हो जाएंगी । कोई चाहे तो इसे ऑनलाइन भी मंगा सकता है। इस 3 दवाओं के किट का मूल्य 545 होगी। जिसमें 30 दिनों का डोज होगा ।
Live Cricket
Live Share Market