बिलासपुर-निगम-मंडलो की नियुक्ति के 10 नाम लगभग तय कर लिया गया है। संभवतः सोमवार को इन नामो की घोषणा भी की जा सकती है। सूत्रों की माने तो प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ,भूपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के बीच इस विषय पर कल लम्बी मंधन के बाद आज 10 नाम फाइनल कर लिया गया है। जिसकी घोषणा सोमवार को की जाने की संभावना है।
ज्ञात हो की दिल्ली से राजधानी पीएल पूनिया इसके लिए पहुचे हुये है व इसके लिए कल से ही पार्टी प्रमुखों से लगातार मंथन के बाद आज 10 नामो पर मुहर लगी है । इन नामो की घोषणा सोमवार की जाने की संभावना है।
पार्टी के कुछ ऐसे वरिष्ठ विधायक है। जिन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री पद नही दिया जा सका है । उन्हें निगम मंडलो के पद में एडजेस्ट कर संतुष्ट किया जायेगा। साथ ही क्षेत्रीय व सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर सरकार में सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।