बलौदा बाजार – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, व्यापमं द्वारा आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी एवं होम्योपैथी आयुष छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर फार्मासिस्ट आयुर्वेद ग्रेड 3 का 11 जून 2020 को रिजल्ट जारी किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकास खंड के एक छोटे से गांव पचरी के होनहार ओमकार प्रसाद साहू पिता परदेशी राम साहू किसान पुत्र ने आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी एवं होम्योपैथी(फार्मासिस्ट आयुर्वेद ग्रेड 3) ए पी एच परीक्षा में छत्तीसगढ़ में पहला मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पचरी के ओमकार साहू ने ओवरआल रैंक से पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है, जिसमें बलौदाबाजार जिले के साथ साथ बिलाईगढ़ विकास खंड व अपने पचरी गांव का नाम रोशन किया है , ओमकार प्रसाद साहू के माता – पिता माध्यम वर्ग के किसान परिवार है, जिसका व्यसायिक कार्य खेती बाड़ी करते है , पिता परदेशी राम साहू ने बताया कि बचपन से ही मेरा बेटा पढ़ाई लिखाई में होनहार था , जिन्होंने प्रारभिक स्कूली शिक्षा गांव के प्राथमिक शाला में अध्ययन किया और 12वी की पढ़ाई नगरदा हाई स्कूल से अच्छे अंक से पास हुआ था। आगे की पढ़ाई के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज में किया, उनके पिता ने आगे बताया कि हम जानते थे कि आगे चल कर मेरा बेटा गांव का नही पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगा यह विश्वास था। ओमकार प्रसाद साहू को इस मुकाम हासिल करने उनके माता- पिता परिवार , स्कूल ,कॉलेज के गुरुजनों व गांव के सरपंच और क्षेत्र जनप्रतिनिधि लोगो ने उनके उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए बधाई दी।