जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल बाल बाल बचें सोमवार शाम को उनके उद्यान में गिरा था आकाशीय बिजली।। सरायपाली मार्ग का ट्रांसफार्मर भी हुआ खराब।।
बलौदा बाजार – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल आकाशीय बिजली गिरने से बाल बाल बचे वही सरायपाली मार्ग का ट्रान्सफार्मर के साथ साथ नगर के अधिकांश घरो की टीवी फ्रिज कूलर व लाइट उड़ गई है कुछ घरो के बिजली सप्लाईतार भी जल गया है।सोमवार शाम को तेज आंधी एवँ बारिश के साथ ही बादल भी गरज थे इसी बीच बिजली कड़कने से राजा अग्रवाल के उद्यान में आकाशीय बिजली तेज गती से गिरा जिससेअग्रवाल जी को तेज झटका लगा है। और वह अपने इस अकाशी बिजली गिरने की घटना से वह बाल बाल बच गए और किसी भी प्रकार की नुकसान नहीं हुआ । वे अपने कार्यालय से बाहर निकल कर टहलते हुए किसी से बात कर रहे थे कि तीब्र गति से बादल से आकाशी बिजली दूसरी बार गिरा और वह सीधे निर्माणाधीन मकान में जा घुसा जिसके टकराहट की आवाज़ जोर से आया और वे दौड़ते हुए कार्यालय के अंदर घुसा गए।
और इस बीच कार्यालय के सामने निर्माणधीन मकान में आकाशीय बिजली गिरा जिससे मकान का ऊपरी हिस्सा थोड़ा सा टूट कर गिर गया । वही बिजली कड़कने एवँ आकाशीय बिजली गिरने से सरायपाली रोड का 100kv का ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया है ।जिससे इस मोहल्ला के व्यापारियों एवँ आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं जानकारी मिली है कि नया ट्रांसफार्मर गुरुवार को लगने की संभावना है।
Live Cricket
Live Share Market