बलौदाबाजार – अब सरसीवा से मात्र दो किमी दूरी पर एक महिला संक्रमित पाई गई है जिन्हें तत्काल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना अस्पताल बलौदाबाज़ार ले जाया गया है वही सरसीवा के व्यापारियो एवं ग्राहकों में कोई दहशत नहीं दिख रहा है और नहीं शासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं । सरसीवा के अधिकांश दुकानों में न ही सिनेटाइजर रखा गया और नही मास्क लगाया जाता है वही सोशल डिस्टेंस का पालन भी नही हो रहा है । जैसे जैसे प्रवासी मजदूर अपने अपने गांव आते जा रहे हैं वैसे वैसे कोरोना का मामला सामने आ रहा है।आपको बता दें कि ज्यादातर वे मजदूर संक्रमित हैं जो जम्मू,गुजरात महाराष्ट्र,दिल्ली, तमिलनाडु से क्षेत्र में आ रहे हैं बिलाईगढ़ विकासखंड में कोरोना के लगातार संक्रमित मरीजो की संख्या में वृद्धि हो रही है। सरसीवा अंचल के ग्राम मनपसार,भिनोदा, बोडा एवं चकरदा में संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया था अब ग्राम झुमका में एक महिला संक्रमित मिली है जोकि कोरोनटाइन सेंटर में थी । पर सरसीवा में व्यवसाय सामान्य है ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक
35 वर्षीय महिला जो कि 5 जून को जम्मू कश्मीर से आई थी जिन्हें स्थानीय गांव की हाईस्कूल में कोरोनटाईन सेंटर में रखा गया था जहां 9 जून को ब्लड सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट 14 जून को रात में आई तब तत्काल राजस्व एवं स्वास्थ्य विभागकी टीम ग्राम झुमका पहुच कर हालतों का जायजा लिया ततपश्चात स्वास्थ्य विभाग की 108 गाड़ी से कोरोना हॉस्पिटल बलौदाबाज़ार भेज दिया गया ।उल्लेखनीय है कि ग्राम झुमका जो कि सरसीवा से मात्र दो किमी दूरी पर है जहाँ एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद सरसीवा के व्यापारियों में कोई सुधार नही आया है खुले आम शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं । दुकानों के सामने न ही रस्सी का घेरा बनाया गया है और नहीं पानी ,सैनेटाइजर,रखा गया है,वहीं लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।