बलौदाबाजार :- एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही और लगातार क्षेत्र मे कोरोना वायरस के केस भी बढता ही जा रही है साथ ही बाहर गये कमाने खाने मजदूरों को भी केन्द्र व प्रदेश सरकार वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। और बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्कूलों कालेजों मे बनाये गये क्वारंटाईन सेंटर मे रखा जा रहा है साथ ही उनके खाने पिने का भी व्यवस्था की जिम्मेदारी सरपंच सचिवों को दी गई है लेकिन वही मजदूरों को जब खराब खाने पीने की चीज दिया जा रहा हो तो उस मजदूरों का क्या होगा??दरसल हम बात कर रहे है बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरवानी के क्वारंटाईन सेंटर की जहां बाहर से आये मजदूरों को स्कूलो मे रखा गया है जहां इन प्रवासी मजदूर को तो लाया गया है पर सरपंच सचिव के उदासीनता के कारण इन प्रवासी मजदूरों को खाने के लिए चावल तो दिया जा रहा लेकिन जो दाल दिया जा रहा वो घटिया किस्म के दाल को दिया जा रहा है तो वही इन मजदूरों द्वारा शिकायत की गई तो सरपंच सचिव द्वारा साफ बोल दिया गया खाना है तो यही खाना खाओं और नही खाना है तो आप खुद व्यवस्था करो कहते हुए इन प्रवासी मजदूर को बोल दिया गया । जहां बीती रात क्वारंटाईन सेंटर के बाहर तू तू मै मै भी होने लगा जिसे रात मे ही फोन कर सूचना दी गई लेकिन कोई अधिकारी क्वारंटाईन सेंटर पहुंच कर मामले की जानकारी नही ली। वही इन सब की जानकारी फोन के माध्यम से बिलाईगढ तहसीलदार अमित श्रीवास्तव को दी जा रही थी। लेकिन तहसीलदार साहब का मोबाइल कवरेज से बाहर बताया