काग्रेस सरकार के 18 माह में बिलाईगढ़ विधानसभा में करोड़ों के पुल पुलिया सड़क निर्माण बजट में मिली स्वीकृति… कोरोना वायरस के कारण स्वीकृत हुए निर्माण कार्य पर लगी है अभी विराम…
बलौदा बाजार –बिलाईगढ़ विधानसभा के क्षेत्रवासी ने करोड़ों के विकास कार्य हेतु स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
लंबे समय से मांग रही धाराशिव से बिलाईगढ़ पहुँच पुल- पुलिया निर्माण कार्य ।
अली कूद- गिरवानी पुल पुलिया निर्माण कार्य ।
वही कंतरा नाला पर रीकोकला से अंसुला पहुंच मार्ग पुल -पुलिया निर्माण कार्य ।
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विगत 18 माह में ही स्थानीय विधायक के अथक प्रयास से उक्त विकास कार्य स्वीकृत हुए । क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय ने विकास कार्य स्वीकृत होने पर छत्तीसगढ़ के मुखिया ,किसान पुत्र, मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की लंबे और वर्षों से मांग रही है जिसे बजट में पूरा कराने में सफल रहे ।पर कोरोना जैसे महामारी के चलते निश्चित ही स्वीकृत निर्माण कार्यो पर भी विराम सा लग गया है।
बिलाईगढ़ विधानसभा के विकासखंड कसडोल में क्षेत्र के लंबे और वर्षों से पुराने प्रमुख मांग कंतरा नाला में पुल निर्माण कार्य 110 लाख, बिलाईगढ़ विकासखंड के लंबे वर्षों की प्रमुख मांग सोनियाडीह गिरवानी अलीकूद में पुल निर्माण कार्य 150 लाख , सरसींवा से कोसीर पहुंच मार्ग चौड़ीकरण मजबूती करण 15 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 550 लाख , सरसीवा नगर बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुए सराईपाली रोड चौड़ीकरण मजबूती करण लंबाई 3 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 300 लाख , दुमहानी से बिलाईगढ़ होते हुए पवनी मुख्य मार्ग तक चौड़ीकरण मजबूती करण कार्य लंबाई 7 किलोमीटर पुल पुलिया सहित 450 लाख , धारासिव से बिलाईगढ़ पहुंच मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित लंबाई 3 किलोमीटर 100 लाख , भटगांव सलोनी कला गिरवानी मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य 200 लाख , पवनी से मड़वा मार्ग होते हुए गिरौदपुरी धाम तक मार्ग का उन्नयन कार्य लंबाई 15 किलोमीटर 490 लाख , गोपालपुर धोबनी मुख्य मार्ग से खमहरिया पहुंच मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर 230 लाख, कोसम कुंडा से साल्हेवना मार्ग लंबाई 2.6 किलोमीटर 240 लाख , थरगांव से मानदीप मार्ग लंबाई 2.5 किलोमीटर 250 लाख , पिकरीपाली से गायदरहा मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं पुल पूलिया सहित 240 लाख ,मडकड़ी परसाडीह मार्ग लंबाई 2.5 किलोमीटर सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित तीन सौ लाख , रायकोना छिरचुवा मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 240 लाख ,बालपुर से कोशीर मार्ग 2 किलोमीटर सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 240 लाख , जोरा से रोहिना मार्ग लंबाई 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित 180 लाख , शिवरीनारायण गिधौरी मुख्य मार्ग से टुंड्रा पहुंच मार्ग 5 किलोमीटर 150 लाख रुपया चौड़ीकरण मजबूती करण। सहित 2.40लाख, । कुशगढ़ से थरगांव 2 किलोमीटर 100 लाख सड़क निर्माण, राजा देवरी से सोनपुर 21 किलोमीटर चौड़ीकरण सड़क निर्माण ₹18 करोड़ रुपये इत्यादि दर्जनों ऐसे काम स्वीकृत कराएं है।जो महज 18 महीने में इतने बड़े बड़े कार्य स्वीकृत कराना पूरे जिले में एक चर्चा का विषय रहा है ।इतना ही नहीं बिलाईगढ़ विधानसभा के क्षेत्र वासियों ने पढ़ा लिखा स्थानीय विधायक पाने से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा है कि पहली बार किसी विधायक ने कम समय में जितना अधिक कार्य स्वीकृत कराया है । इसके अलावा अन्य और बहुत सारे विकास कार्य स्वीकृत कराया है।
जिसके लिए बिलाईगढ़ विधानसभा से क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद देवांगन , नेमीचंद केसरवानी, नल पटेल ,नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन , नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे , पूर्व अध्यक्ष युसूफ खान, टुण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता पटेल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत दुबे, भवानी श्रीवास, वनांचल क्षेत्र के प्रमुख नेता सुशील पटेल जी, युधिष्ठिर नायक , संजय गोयल , अभिषेक अवस्थी , डिगेश यादव सरसीवा क्षेत्र से गोपाल पांडे जी, रामलाल केसरवानी , पंकज चंद्रा , इस्माइल खान, जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, अध्यक्ष भूमिका कथाकार भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक , सभापति भागीरथी चंद्रा ,कमलेश साहू ,अनिल साहू, फिरंगी साहू ,सोहन जसवानी , जगजीवन भारद्वाज , मुद्रिका राय प्रेमशिला नायक, नगकेश्वर पटेल, जिला पंचायत सभापति शेख अलीमुद्दीन खान, विक्रांत साहू ,ईश्वर सिदार, पुरी राम साहू, गुलाम मुर्तजा खान, छत्रसाल साहू,राम नारायण भट्ट, भूपेंद्र यादव ,रामा हिरवानी, मुकेश्वर साहू सरपंच संघ अध्यक्ष , सरपंच नीतीश बंजारे लहाराम रत्नाकर, नेतराज कुर्रे, शंकर नारंग, भरत जाटवार ,किशन शर्मा व्यासनारायण सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासी ने विधायक चंद्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इसके अलावा अन्य बहुत से विकास कार्य की स्वीकृति हुई है ।
Live Cricket
Live Share Market